दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 जून। उतई थाना अंतर्गत ग्राम गोंड पेंड्री में मंगलवार की सुबह हाईवा ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी इससे चक्के के नीचे आने से उस व्यक्ति के दोनों पैर कुचल गए। उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर दी वहीं गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दिये। मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने मामले को शांत कराया। घायल को पहले शंकराचार्य अस्पताल भेजा गया वहां से एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उतई थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे गोंड पेंड्री निवासी 56 वर्षीय सुखचैन निषाद टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान सडक़ पर रेत परिवहन कर रही हाईवा सीजी 10 बी टी 8146 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुखचैन को टक्कर मार दी। इससे सुखचैन गिर गया और उसके दोनों पैर के ऊपर से हाईवा का चक्का निकल गया।
इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था। ग्रामीणों की मांग थी कि हाईवा के मालिक को बुलाया जाए और वह अपने खर्चे से घायल के दोनों पैर का इलाज ठीक से कराये ताकि वह पहले जैसा चलने लग जाए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।