दुर्ग

नगपुरा दिव्यांगजन शिविर में 49 का पंजीयन
13-Jun-2025 5:45 PM
नगपुरा दिव्यांगजन शिविर में 49 का पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 जून।
जिले में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवाया हो तथा ऐसे दिव्यांजन जिसका प्रमाण पत्र बना हुआ है, किन्तु उक्त प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है, के लिये उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग के समन्वय से 12 जून  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा विकासखण्ड दुर्ग में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण/चिन्हांकन/मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से कुल 49 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। पंजीकृत दिव्यांगजनों का जिला चिकित्सालय दुर्ग के चिकित्सक अस्थिबाधित विशेषज्ञ डॉ. आर.के. नायक, नेत्र बाधित विशेषज्ञ डॉ. बी.एन. वाहने तथा श्रवण बाधित विशेषज्ञ डॉ. रेणु तिवारी द्वारा परीक्षण कराया गया। जिसमें से 18 दिव्यांगजन पात्र पाये गये 28 लोगों को मशीन से परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया है तथा 03 दिव्यांगजन अपात्र पाये गये।
 

शिविर में सुश्री प्रिया साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, कुलेश्वरी देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, सरोज रीगरी सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा, ललिता सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी उपस्थित रही। समाज कल्याण विभाग दुर्ग के शिविर प्रभारी जंतराम ठाकुर, विनय तिवारी व अन्य कर्मचारीगण तथा पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट