दुर्ग

दुर्ग, 13 जून। सिकोला बस्ती वार्ड 15 दुर्ग स्थित एक घर में बीती रात आग लग गई। सूचना मिलते ही आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवा की दमकल वाहनों ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जिला सेनानी एवं अग्निशमन आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिकोला बस्ती वार्ड 15 में स्थित घर पर आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर में लगी आग को काबू में किया। और आग को आसपास के इलाकों तक बढऩे से रोक लिया गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है जिसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मी नागेश मार्कण्डेय, डीवहार सिंह, रूपेन्द्र देशमुख, धर्मेन्द्र द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुंच कर बड़ी घटना होने से पूर्व आग पर नियंत्रण कर लिया।