दुर्ग

ताला तोडक़र जेवरात पार, आरोपी कैमरे में कैद
12-Jun-2025 6:33 PM
ताला तोडक़र जेवरात पार, आरोपी कैमरे में कैद

आरोपियों ने लाखों के जेवरात व रकम की चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जून।
घर में ताला लगाकर बिलासपुर जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने घर का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया की प्रार्थी विनय कुमार वर्मा निवासी वार्ड  12 विजय नगर गजानन मंदिर के पीछे है। वह जना स्माल फाइनेंस बैंक सुपेला में कार्यरत है। वहीं उसकी पत्नी मीना कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत है। उसका स्थानांतरण बिलासपुर होने से 8 जून की रात को 8 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर कार से अपनी पत्नी को बिलासपुर जॉइनिंग करने गया हुआ था। 10 जून की सुबह उसके पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि तुम्हारे घर के सामने का दरवाजा टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर प्रार्थी वापस अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा। घर के सामने का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी के ताले टूटे हुए थे। आरोपियों ने लॉकर में रखे एक सोने की चेन, चार जोड़ी सोने के टॉप्स, एक नग सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, पांच चांदी के सिक्के एवं नगदी रकम 50 हजार रुपए  की चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

जानकारी के मुताबिक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। सामने के कमरे में लगे कमरे में चार आरोपी नजर आ रहे हैं । अंदर के कमरे से आलमारी का ताला तोडऩे के बाद चार आरोपी सामने के कमरे में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक आरोपी के कंधे पर एक छोटा बैग नजर आ रहा है। चारों आरोपी बेखौफ होकर सामने के कमरे में घूम रहे हैं। इसके बाद दो आरोपियों की नजर कमरे में लगे सीसी टीवी कैमरे पर पड़ी तो दो आरोपी युवक कैमरे की ओर हाथ हिलाकर टाटा करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद चारों भी सामने के दरवाजे से बाहर निकल गए थे।


अन्य पोस्ट