दुर्ग

रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति में भिलाई चेम्बर से सुनील व शंकर
12-Jun-2025 6:27 PM
रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति में  भिलाई चेम्बर से सुनील व शंकर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 जून।
रेलवे द्वारा रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की सूची जारी की गई पावर हाउस रेलवे स्टेशन हेतु उपभोक्ता सलाहकार समिति सूची में भिलाई चेम्बर के शंकर सचदेव व सुनील मिश्रा व अन्य संगठनों से शिरीष अग्रवाल,अंजन कुमार द्विवेदी एवं विष्णु चंद्राकर को शामिल किया गया है।
 

सलाहकार समिति रेलवे को पावर हाउस रेलवे स्टेशन व रेलवे से जुड़े सुझाव व सलाह दे सकेगी।  सदस्य सुनील मिश्रा व शंकर सचदेव ने बताया कि बतौर सलाहकार समिति सदस्य हम सभी सदस्यों का प्रयास होगा कि शहर के रेल यात्रियों की सुविधाओ व समस्याओ को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण का प्रयास करना व स्टेशन में सुविधाओं पर अपने सुझाव प्रेषित करना व सुविधाओ को बढ़ाना।
पावर हाउस रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन चयनित किया गया है हम सभी सदस्यों की प्राथमिकता होगी कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। शंकर व सुनील को रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, शिवकुमार शर्मा व चेंबर के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट