दुर्ग

किराना दुकान में चोरी का फरार
11-Jun-2025 5:01 PM
किराना दुकान में चोरी का फरार

चौथा आरोपी गिरफ्तार
 बेमेतरा, 11 जून। किराना दुकान में चोरी के फरार चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के 3 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार  कठौतिया के महेन्द्र पटेल के किराना दुकान काउंटर से अज्ञात चोर द्वारा काउण्टर के अंदर रखे नगदी रकम करीब 50,000 रूपये से ज्यादा हैं चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना दाढ़ी में अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर व विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने पूर्व में आरोपी पोषण चंद्राकर, निलेश आडिल निवासी कठौतिया एवं अशोक निषाद निवासी मथानी कला को 7 जून को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये नगदी रकम में से कुल जुमला रकम 5,20,680 रूपये को जब्त कर बरामद किया था।
प्रकरण में फरार आरोपी दुर्गेश उर्फ दद्दु यादव कठौतिया को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 48 हजार 500 सौ रूपये एवं एक लोहे का टंगिया, एक लोहे का छिनी को बरामद किया गया। प्रकरण के फरार आरोपी दुर्गेश यादव को  गिरफ्तार कर 9 जून को  न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट