दुर्ग

दुर्ग, 10 जून। धोबी समाज महा अधिवेशन 15 जून को ग्राम टेकारी में होगा। समाज के जिला युवा अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने बताया इस महाधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी अपना परिचय देकर मनपसंद जीवनसाथी चयन कर सकेंगे। समाज जन आदर्श विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं। अधिवेशन में एक से बढक़र एक रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। इस महाधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के अलावा अनेक महान हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर करेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री नकुल निर्मलकर, उपाध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर, जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, किशोर निर्मलकर, गन्नू लाल रजक भिलाई, छोटू निर्मलकर देवादा, राजूराम निर्मलकर साकरा, प्रदेश महासचिव बजरंगी छाटा माहेश्वरी निर्मलकर, विनोद निर्मलकर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर सहित अनेक पदाधिकारियों ने विवाह योग्य बेटा बेटी को परिचय देने के लिए साथ में लेकर सामाजिक व्यवस्था से पहुंचने का संकल्प लिया।