दुर्ग

सीजी सेट में साईंस कॉलेज दुर्ग के 86 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
10-Jun-2025 4:20 PM
सीजी सेट में साईंस कॉलेज दुर्ग के 86 विद्यार्थियों ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 जून
। छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा 2024 के घोषित परिणामों के अनुसार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के 86 वर्तमान एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के इतिहास में इस बार सेट परीक्षा में सर्वाधिक छात्र-छात्राएं चयनित हुए है। डॉ. सिंह के अनुसार महाविद्यालय के 12 विभागों से विद्यार्थियों ने सेट परीक्षा में सफलता अर्जित की है।

उन्होंने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नेट/सेट परीक्षा हेतु महाविद्यालय में विषेष कोचिंग की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है। इसमें महाविद्यालय के साथ-साथ बाहर के विषय विषेषज्ञ भी नेट/सेट परीक्षा से संबंधित प्रषिक्षण देगें।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों का छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में चयन हुआ है। उनमें भौतिक शास्त्र विभाग की कु. योगिता गेन्द्रे, काजल राजपूत, अमीषा, वर्षा चन्द्राकर, विमल कुमार, लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, गीतांजली, रोषन कुमार, योगराज साहू, लालिमा, वमन, वर्षा देषमुख, लक्ष्मीकांत वर्मा सहित 13 विद्यार्थी शामिल है। इसी प्रकार समाज शास्त्र विभाग से चयनित 2 विद्यार्थियों में राकेश कुमार तथा देवेष कुमार साहू शामिल है।

वनस्पति शास्त्र विषय के चयनित 10 विद्यार्थियों में रत्नाकर उपाध्याय, श्यामू, देविका जंघेल, चंचल, टोमन, रेषमा मंडावी, कृष्णा सिदार, अष्विन गौतम, कलेष कुमार, पकंज निषाद शामिल है। अंग्रेजी विभाग से चयनित 07 विद्यार्थियों में गोपाल पटेल, अवितेष कुमार, मनोज पैकरा, तेजष छाबड़ा, एकता देवांगन, कुसुमलता सोनवानी, रवि सिंह राजपूत है। प्राणीशास्त्र विभाग में चयनित 7 विद्यार्थियों में प्रिया जायसवाल, तोसेन्द्र डड़सेना, ओजस्वी साहू, देवेन्द्र उइके, प्राची चन्द्राकर, सूरज जंघेल, वंदना चुरेन्द्र शामिल है। वाणिज्य विभाग से आषुतोष साहू , अंकिता करभल, तोरण लाल देहारी, नागेष्वर कुमार बंजारे, किरण रात्रे, अंजली कश्यप, लिकेश्वर प्रसाद, अनिता देवांगन, सुनील देवांगन, शषि प्रकाश रात्रे सहित 10 विद्यार्थी चयनित हुए है। गणित विभाग के चयनित विद्यार्थियों में भवानी सिंह, महेन्द्र वर्मा, वर्षा चन्द्राकर, तुलाराम साहू, प्रदीप साहू, आशुतोष साहू , पोषण लाल, लोकेश देवांगन, प्रभाकर राव, डिकेश्वर सिन्हा, इन्द्रजीत साहू सहित 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। रसायन शास्त्र विभाग से चयनित 07 विद्यार्थियों में आषीश देवांगन, पुनेश्वर, शोभारानी, मीनल, यामिनी, लेविष, मानसी शामिल है।

अर्थशास्त्र विभाग से चयनित 5 विद्यार्थियों में घुरवाराम श्याम, नंदिनी टण्डन, कोमल देवांगन, टिपदीप तथा सविता कुर्रे शामिल है। बायोटेक्नालॉजी विभाग से दशरथ श्रीवास तथा निशा सलामे सहित 2 विद्यार्थी चयनित हुए है। हिन्दी विभाग से चयनित 5 लोगों में अतुल केशरवानी, तरूण कुमार साहू , बेलमती पटेल, निर्मला पटेल तथा लता गोस्वामी शामिल है। राजनीति शास्त्र विभाग से हितेष्वरी वर्मा एवं अतिथि प्राध्यापक सहबाग अली ने भी छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इतिहास विभाग से चयनित कुल 7 विद्यार्थियों में प्रियम वैष्णव, प्रज्ञा नेमा, राज किशोर पटेल, भुवनेश्वर साहू , रेखराम यादव, तुलाराम, जागेष्वर शामिल है।  छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एन. झा, डॉ. अभिनेश सुराना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. एच.पी. सिंह सलूजा, डॉ. पद्मावती, प्रोफेसर उपमा श्रीवास्तव, डॉ. एस.डी. देषमुख, डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव, डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. शकील हुसैन, डॉ. उषा साहू , डॉ. श्वेता पाण्डेय, डॉ. एलिजाबेथ भगत, डॉ. राकेष तिवारी आदि ने बधाई देेते हुए अन्य विद्यार्थियों से भी इसका अनुकरण करने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट