दुर्ग

कुम्हारी में मनाया चावल उत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 7 जून। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत समस्त राशन दुकानों में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार चावल उत्सव मनाया गया जिसमें राशनकार्ड हितग्राहियों को तीन माह का चावल एकमुश्त दी गई। छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 की राशन सामग्री विशेष रूप से चावल एकमुश्त रूप से वितरित की जा रही है। गुरुवार को कुम्हारी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जनप्रतिधि वार्ड पार्षद एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा चावल उत्सव में शामिल होकर हितग्राहियों को तीन माह का चावल एकमुश्त बांटे गए वहीं राशन दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि समस्त राशनकार्ड धारियों को समय पर तय मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाए।
पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा स्वयं राशन दुकानों में जाकर दुकानदार एवं हितग्राहियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा। इस मौके पर कुम्हारी भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, पार्षद उमाकांत साहू, पार्षद डिकेश पटेल, पार्षद अश्वनी देशलहरे एवं फिंगेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।