दुर्ग

टेडेसरा के स्टील फैक्ट्री में हुए हत्या की गुत्थी सुलझी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। सोमनी इलाके के टेडेसरा स्थित एक फैक्ट्री में एक मजदूर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लूट की नीयत से सह मजदूरों ने ही मृतक की हत्या की थी। बताया जा रहा है कि दो आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
मिली जानकारी के मुताबिक टेडेसरा स्थित पीएस स्टील प्रा. लि. कारखाने में 4 जून को पुलिस ने एक शव मजदूरों के लिए बनाए गए एक कमरे से बरामद की। बगल में रहने वाले मजदूरों को दुर्गंध आने लगी। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे से शव बरामद किया, तब तक शव काफी हद तक सड़ चुकी थी। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। इसके अलावा पुलिस ने शव की धर्मेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति के रूप में पहचान की। मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाला था। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या होना स्पष्ट रूप से पाया। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को दो संदिग्ध युवकों के संबंध में अहम जानकारी मिली।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मृतक से 50 हजार रुपए की लूटपाट की और उसके बाद हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को बालोद और एक को देवादा के पास से हिरासत में लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस जल्द ही विस्तृत जानकारी प्रेसवार्ता के जरिये देगी। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने पूरी तरह से योजना के तहत घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।