दुर्ग

मधुमक्खियों के हमले से बाल-बाल बचे राजस्व मंत्री
06-Jun-2025 1:18 PM
मधुमक्खियों के हमले से बाल-बाल बचे राजस्व मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उतई, 6 जून।
छत्तीसगढ़  शासन के राजस्व मंत्री टंकराम  वर्मा ग्राम सेलूद में आयोजित एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार की दोपहर आये थे। लेकिन जैसे तालाब के कार्यक्रम के बाद साहू सदन सेलूद में भोजन शुरू हुआ। 

अचानक भवन के ऊपर से पीपल के पेड़ पर एक बंदर अचानक कूदा । फिर क्या था पेड़ में स्थित मधुमक्खियों के छत्ते से   भोजन करने आये लोगों पर हमला कर शुरू कर दिया। लोग भोजन छोडक़र जान बचाकर भागे। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को किसी तरह मधुमक्खियों से बचाकर बगल के कमरे में ले जाया गया। यहां पर उनके लिये अलग से भोजन की व्यवस्था की गई। लेकिन दर्जन भर से अधिक लोग मधुमक्खी के हमले से घायल हो गए। भोजन स्थल से लोगों ने जान बचाकर भागना उचित समझा।

 


अन्य पोस्ट