दुर्ग

दुर्ग, 5 जून। आबकारी टीम ने एमपी की अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आबकारी टीम दुर्ग द्वारा ग्राम नगपुरा थाना पुलगांव पहुंचकर आरोपी भरत भूषण टण्डन निवासी पुरानी बस्ती सुपेला के हाल मुकाम मोर ढाबा, ग्राम नगपुरा की विधिवत तलाशी लेने में तलाशी में आरोपी के कब्जे से मध्य प्रदेश राज्य की कुल 23.01 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जब्त किया गया। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 20100 रुपये है। मौके पर आरोपी के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में विदेशी शराब पाए जाने एवं आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का उल्लघंन किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध विधिवत प्ररकण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा, धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, आरक्षक संदीप तिर्की, देवप्रसाद पटेल एवं खुलदीप यादव का विशेष योगदान रहा।