दुर्ग

8 को व्याख्यान व काव्यपाठ
05-Jun-2025 9:13 PM
8 को व्याख्यान व काव्यपाठ

राजनांदगांव, 5 जून। प्रगतिशील लेखक संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में 8 जून को दोपहर 1 बजे सृजन संवाद भवन मुक्तिबोध स्मारक दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में जनकवि डॉ. नंदूलाल चोटिया की स्मृति में व्याख्यान तथा काव्यपाठ का आयोजित है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कथाकार लोकबाबू, विशिष्ट अतिथि अब्दुस्सलाम होंगे।  डॉ. नंदूलाल चोटिया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर डॉ. कोमल सार्वा दुर्ग एवं प्रो. थानसिंह वर्मा राजनांदगांव  विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रभात तिवारी तथा संचालन डॉ. प्रवीण साहू एवं आभार प्रदर्शन हरेन्द्र कंवर करेंगे।
 


अन्य पोस्ट