दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जून। जवाहर मार्केट पावर हाउस भिलाई में स्थित पुराना एम्प्लायमेंट ऑफिस जो वर्षों से पावर हाउस क्षेत्र के आसपास सभी बाजारों के लिए पार्किंग के रूप में उपयोग हो रहा था।
बीएसपी इंफोर्सेस द्वारा उस क्षेत्र को खाली करवाने के विरोध में छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जवाहर मार्केट कमेटी का एक दल कलेक्टर से मिला।
चेम्बर व मार्केट कमेटी ने जिलाधीश को ज्ञापन देते हुए बताया कि वर्षों पूर्व बीएसपी द्वारा ही पावर हाउस मार्केट बसाया गया था, इस बाजार को पार्किंग देना बेहद जरूरी था,पुराना एम्प्लायमेंट ऑफिस जो जर्जर अवस्था मे था नगर निगम प्रशासन के सहयोग से उस क्षेत्र में वर्षों से पार्किंग का उपयोग किया जा रहा था।
ज्ञात हो कि 2016-2017 में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय द्वारा बीएसपी व नगर निगम प्रशसन को प्रस्ताव जो उनके मिनट बुक में उल्लेखित है जिसमे क्रमांक 2 कंडिका में पुराना रोजगार कार्यालय स्थित पार्किंग स्थल पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाये जाने हेतु अनापत्ति प्रस्तावित किया गया है। इसमे उस स्थान को पार्किंग स्थल पहले से ही कहा गया है।
प्रस्ताव के बावजूद बीएसपी की कार्यवाही अनुचित है
छ.ग.चेम्बर महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व मार्केट अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जवाहर मार्केट व आसपास क्षेत्रों में आज भी बीएसपी की दुकानें है और बीएसपी ने पार्किंग के लिए स्थान नही दिया है बाजार के लिए पार्किंग नितांत आवश्यक है।
वैसे भी जवाहर मार्केट में पार्किंग के लिए ग्राहकों को असुविधा व परेशानी होती है। बी एस पी की इस कार्यवाही का हम विरोध करते है एवं जिलाधीश महोदय से निवेदन करते है कि बीएसपी व नगर निगम के साथ बैठक कर पार्किंग क्षेत्र पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के प्रस्ताव को शीघ्र कार्यरूप में परिणित किया जाय,ताकि बाजारों को पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध हो सके।
बीएसपी के विरोध में ज्ञापन देने चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, गुरमीत सिंह वाधवा,नरेश छाबड़ा, भोलानाथ सेठ व अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।