दुर्ग

दुर्ग, 5 जून। पुणे के सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री स्कूल में 16 से 22 मई तक आयोजित तृतीय कुडो नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले कुल 60 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दुर्ग जिले के 28 खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया था वें अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड 2 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
स्वर्ण पदक विजेता है शानवी चतुर्वेदी, नव्या हियानिया, खिलेश्वरी साहू, विदुषी चंद्राकर, रुद्राक्ष हियानिया, अक्षत चंद्राकर, देवराज बघेल, रितेश साहू, हार्दिक राजपूत, विहान साहू, सिल्वर मेडम में अरना शर्मा, अव्यय शर्मा। वहीं कास्य पदक में मनीष कुमार साहू, प्रेमेश्वर कौशिक, यशवीर भारद्वाज, हर्षित सिन्हा, मयंक तारम, योगेश बघेल और दिव्यांश पटेल रहे । महापौर अलका बाघमार द्वारा एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल के मौजूदगी में अपने कक्ष कार्यालय में कोच लीलिमा सोनी एवं सभी खिलाडिय़ों का सम्मान किया।