दुर्ग

बारिश के बाद तेज धूप से जोताई ने जोर पकड़ा
04-Jun-2025 4:39 PM
बारिश के बाद तेज धूप से  जोताई ने जोर पकड़ा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 जून। पिछले दिनों हुई प्री मानसून बारिश के बाद तेज धूप निकलने पर जिले में खेतों की अकरस जोताई ने जोर पकड़ लिया है वहीं अच्छी बारिश होने से अभी भी मिट्टी गीली होने की वजह से धान की खुर्रा बोनी के लिए किसानों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है।

जिले में पिछले साल खरीफ वर्ष में किसानों ने 1 लाख 35 हजार 540  हेक्टेयर में धान की फसल ली थी। धमधा क्षेत्र के ग्राम जाताधर्रा निवासी प्रगतिशील कृषक जालम पटेल का कहना है कि प्री मानसून बारिश के बाद अकरस जोताई के लिए बहुत अनुकुल स्थिति है मटासी जमीन के लिए और ज्यादा उपयुक्त है। तेज धूप निकलने पर किसान अकरस जोताई के साथ खरीफ की बोनी के लिए तैयारी में जुट गए हैं। क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में अकरस जोताई का कार्य पूरा हो गया है मगर अभी भी जमीन गीली होने के कारण किसान खुर्रा बोनी नहीं कर पा रहे हैं।

बोड़ेगांव निवासी कृषक रविप्रकाश ताम्रकार का कहना है कि अधिकांश किसान बोनी के लिए बीज की व्यवस्था कर चुके हैं ताकि उपयुक्त समय में इसकी बोनी कर सक।े पूरे जिले में इन दिनों किसान अकरस जोताई में जोरशोर से जुटे हुए हैं। समय पर अकरस जोताई पूरा हो जाने से खरपतवार नष्ट हो जाते हैं। जमीन में नमी कम होने के बाद बोनी का कार्य शुरू हो जाएगा। श्री ताम्रकार ने कहा कि इस बार नवतपा में अच्छी धूप नहीं पडऩे से जमीन खरा नहीं पाया है, जिसकी वजह से प्री मानसून के बाद अभी तक मिट्टी गीली है। जिले में पिछले खरीफ सीजन में अधिकांश किसानों ने धान का बोता रखा था 1 लाख 670 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का बोता था। वहीं 33 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में किसानों ने रोपा पद्धति से धान की फसल ली थी। इस बार बोता का रकबा और बढऩे का अनुमान है।


अन्य पोस्ट