दुर्ग

एक्टिवा चोरी
04-Jun-2025 4:31 PM
एक्टिवा  चोरी

दुर्ग, 4 जून। इंडियन मेडिकोज के नाम से मेडिकल शॉप का संचालन करने वाली प्रार्थिया के घर के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली।  पुलिस ने बताया कि वार्ड 24 स्टेप कोचिंग के पास न्यू दीपक नगर निवासी जोया कामदार ने 30 मई की रात को 8.30 बजे उसके पति पी कामदार के नाम से रजिस्टर एक्टिवा सी जी 07 बीएफ 9584 को हैंडल लॉक करके रोज की तरह घर के सामने खड़ी कर दी थी। 31 मई की सुबह 8.30 बजे देखी तो एक्टिवा खड़े किए जगह पर नहीं थी।

चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 20,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट