दुर्ग

दुर्ग, 1 जून। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत शनिवार की दोपहर नेशनल हाइवे में ज्योति हॉस्टिपल के पास टे्रलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक कपड़े की फेरी करता था, दूसरा स्कूल की छुट्टी होने से भिलाई आया हुआ था। मृतक मूलत: यूपी के रहने वाले थे। पुलिस ने टे्रलर जब्त कर लिया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर प्रसाद ने बताया कि कल दोपहर की घटना है। अनीश व सुहान मूलत: मुजफ्फर नगर (यूपी) के रहने वाले है। सेक्टर-6 में निवास कर फेरी का काम करते हैं। दोपहर में रायपुर से चाचा-भतीजा लौट रहे थे कि ज्योति हॉस्पिटल मीडिल कट के पास चरोदा में रायपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर अनीश की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में सुहान को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
इधर मृतक के रिश्तेदारों को सूचना मिलने पर मरच्युरी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बिलासपुर से कपड़ा की फेरी लगाकर कुछ दिन पूर्व ही भिलाई आये थे। स्कूल की छुट्टी होने से घूमने के लिए सुहान भिलाई आया हुआ था।