दुर्ग

कैंची से हमला कर लूट, दो गिरफ्तार
01-Jun-2025 10:02 PM
कैंची से हमला कर लूट, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 जून। युवक पर कैंची से हमला कर लूटपाट करने वाले फरार दो आरोपियों को अमलेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल और अपराध में उपयोग किये गये कैंची, स्कूटी (मोपेड) बरामद किया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 27 मई को मोहित कोल अपने छोटे भाई रोहित कोल के साथ दोपहर करीब 11.30 बजे अपने मोटर साइकिल से जामगांव एम देशी शराब भ_ी गए थे। शराब लेकर घर वापस आ रहे थे। उसी दौरान इनकी मोटर साइकिल का चेन टूट गया। तब दोनों मोटर साइकिल को ढकेलते आ रहे थे। मोहित थक गया तो मुरूम खदान भाठागांव कापसी के पास नहर पुलिया के पास बैठ गया और छोटा भाई मोटर साइकिल को ढकेलते हुए घर चला गया।

 लगभग 2.15 बजे शराब भ_ी जामगांव तरफ से एक  स्कूटी में तीन लोग आए ,उसमें से दो लडक़े उतरकर मोहित के पास आये और एक लडक़ा स्कूटी चालू कर बैठा था। एक लडक़ा  हाथ से मोबाइल को लूटने लगे, मोहित ने विरोध किया तो दूसरा लडक़ा पीछे से मोहित का हाथ पकड़ लिया जो लडक़ा मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था।  वह अपने पेंट की जेब से चाकू जैसे धारदार हथियार निकालकर मोहित के पेट में और बायें तरफ कमर के ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला किया।

मोहित के हाथ से मोबाइल और शर्ट की जेब से दो हजार रूपये को लूट लिये, उसके बाद तीनों लडक़े गाड़ी में बैठकर झीट तरफ भाग गये। एक लडक़े से लिफ्ट लेकर उसके मोटर साइकिल मे बैठकर झीट तक आया और झीट से पैदल घर गया और घटना के बारे में पत्नी किरण कोल को बताया।

थोड़ी देर बाद ठेकेदार उमेश प्रजापति और उसका साथी पूरन साहू प्रार्थी को मोटर साइकिल में बिठाकर झीट अस्पताल लेकर गये वहां से रिफर करने पर मोहित को मेकाहारा अस्पताल रायपुर लेकर आये। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया।

 विवेचना के दौरान आरोपी नोहर लाल सोनकर उर्फ नितीन ग्राम मुडरा थाना मुजगहन जिला रायपुर तथा राजू सिन्हा उर्फ बाबू सिन्हाभाठागांव जिला रायपुर, को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैंची, स्कूटी (मोपेड)और लूटे गए मोबाइल एवं 2000 रूपये नगदी को बरामद किया है। इस प्रकरण में आरोपियों के सहयोगी चन्दू ध्रुव फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 


अन्य पोस्ट