दुर्ग

77.88 लाख से मालवीय नगर चौक का बदल जाएगा नक्शा, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
31-May-2025 10:57 PM
77.88 लाख से मालवीय नगर चौक का बदल जाएगा नक्शा, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मई। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सडक़ सुरक्षा हेतु शहर के मुख्य चर्चित स्थान मालवीय नगर चौक का ( रेनोवेशन ) कायाकल्प किया जाएगा। जिला प्रशासन व निगम प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसमें करीब 77.88 लाख की लागत आएगी। इससे ट्रैफिक जाम से जूझ रहे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

मालवीय नगर चौक में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ बेहतर लुक देने की तैयारी शाम को महापौर  अलका बाघमार एवं कमिश्नर सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्य शुरू करने के लिए मौजूद अधिकारियो को निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सभापति श्याम शर्मा,लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, काशीराम कोसरे,नीलेश अग्रवाल,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,लीलाघर पाल,मनीष साहू,काशीराम कोसरे, कुलेश्वर साहू,सदस्य सहित सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले,उपअभियंता हरिशंकर साहू,पंकज साहू के अलावा यातायात अधिकारी व ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

सडक़ सुरक्षा हेतु मालवीय नगर में डीएमएफ मद निर्माण कार्यो की लागत राशि 77.88 लाख रुपये से कराएगा। इसमें मालवीय नगर चौक की रोटरी और आइलैंड को री-डिजाइन करने के साथ ही प्लेस मेकिंग के आकर्षक काम कराए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में अवरोध बने बिजली के खम्भे, डिवाइडर और ट्रैफिक सिग्नल को शिफ्ट किया जाएगा।

बता दे कि आज महापौर बाघमार व आयुक्त श्री अग्रवाल को अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल चौक के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। निविदा आमंत्रित करके मालवीय नगर चौक के विकास और सौंदर्यकरण का काम शुरू हो जाएगा। सर्वे का काम हो चुका पूरा कायाकल्प करने का रोड मैप तैयार हुआ है, इस संबंध में जानकारी में बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मालवीय नगर चौक की री-मॉडलिंग और प्लेस मेकिंग के काम कराए जाएंगे। इसमें कुछ जगहों पर रोटरी और आईलैंड को री-डिजाइन किया जाएगा। ट्रैफिक जाम से राहत देने की तैयारी,चौक पर ट्रैफिक सुगम बना रहेगा और शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि चौक की री-मॉडलिंग के संबंध में दिए गए सुझावों के आधार पर विकास और सौंदर्यकरण के कार्यों की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। मालवीय नगर चौक पर रोटरी का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही डिवाइडर का विस्तार करते हुए स्पीड टेबल और रंबल स्ट्रिप बनाने की तैयारी है। शहर में प्रवेश करने पर लोगों को अच्छा एहसास हो, इसके लिए मालवीय नगर चौक पर प्लेस मेकिंग का आकर्षक कार्य कराया जाएगा।  साथ ही आईआरसी के मानकों के अनुसार सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। इसके अलावा चौराहे पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराया जाएगा। रोटरी को री-डिजाइन किया जाएगा। यहां रेलवे ओवरब्रिज के पास एक यू-टर्न है, जहां से अभी सिर्फ एक तरफ का ट्रैफिक टर्न कर सकता है। इसे नए सिरे से डिजाइन करते हुए इस तरह विकसित किया जाएगा कि दोनों तरफ का ट्रैफिक यू-टर्न ले सके, जिसे ध्यान में रखते हुए तिराहे पर आईलैंड विकसित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट