दुर्ग

मतांतरण का आरोप, 9 गिरफ्तार
31-May-2025 10:56 PM
मतांतरण का आरोप, 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

दुर्ग, 31 मई। थाना पद्मनाभपुर रायपुर नाका में मतांतरण के आरोप में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 299 बीएनएस, छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नवापारा निवासी बलदाऊ साहू ने  लिखित सूचना थाना पद्मनाभपुर में की कि रायपुर नाका निवासी मधु तांडी के घर पर 29 मई की रात लगभग 10.15 बजे ईसाई समाज के लोग एकत्र थे और चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। पास्टर ममता दीक्षित, रिबैरो विलियम्स, सुमनदीप, नीता बघेल, देवंती बघेल, बिन्नी तांडी, सतनदीप एवं राजेश पटेल सभी मिलकर राजेश पटेल जो कि हिंदू परिवार से है, के घर में आकर ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे।

 इस दौरान घटनास्थल पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सुनील वैष्णव, सौरभ देवांगन, बलदेव साहू एवं अन्य कार्यकर्ता एकत्र हो गए थे।

9 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। अपराध घटित होने पर 30 मई को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी पंकज दीक्षित की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट में अधिवक्ताओं ने आरोपियों को जमानत दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की। जिस पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मधु तांडी पति राजेश पटेल पद्मनाभपुर, विलियम सेक्टर 7 भिलाई, ममता कुमारी  दुर्ग, राजेश पटेल सुपेला, शुभम दीप निवासी रायपुर नाका, नीता बघेल हुडको भिलाई, बिन्नी तांडी रायपुर नाका चर्च के पास, सपन दीप पति रमेश दीप रायपुर नाका, देवंती बघेल हुडको भिलाई को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट