दुर्ग

निषाद केंवट समाज की बैठक कल
30-May-2025 10:34 PM
निषाद केंवट समाज की बैठक कल

दुर्ग, 30 मई। छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज जिला संगठन के मार्गदर्शन और प्रदेश संगठन के उपस्थिति में 31 मई को जिला कार्यालय दुकाला निषाद सामाजिक भवन वार्ड 55 पुलगाँव में मासिक बैठक की जाएगी। कार्यक्रम में सभी तहसील परिक्षेत्र पंचगहिया ग्राम प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक आय व्यय की जानकारी तथा इस वर्ष कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 90 फीसदी या उससे अधिक से उत्तीर्ण समाजिक विद्यार्थियों का सम्मान एवं प्राप्त आवेदन का निराकरण की जाएगी।


अन्य पोस्ट