दुर्ग

पुरई के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं-बघेल विजय
30-May-2025 4:40 PM
पुरई के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं-बघेल  विजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 30 मई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के खेल गांव के नाम से प्रसिद्ध पुरई में प्लाटिंग विंग स्विमिंग एकेडमी द्वारा  स्विमिंग पूल निर्माण के लिए  भूमिपूजन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल एवं विधायक ललित चंद्राकर व शीतला ठाकुर कोच ओम ओझा के करकमलों से स्विमिंग पूल निर्माण की आधारशिला रखी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बघेल ने खिलाडिय़ों का ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद ग्राम पुरई के बच्चों ने विभन्न खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनार्ई है। जिस वजह  से आज ग्राम पुरई को खेल गांव पुरई के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाता है। इस स्विमिंग पूल निर्माण से यहां के खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, इसके लिए में ग्राम आश्रम कोच ओम ओझा को बधाई शुभकामना देता हूं।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कोच ओम ओझा के प्रयासों की सहराहना करते हुए कहा -अपने मेहनत और लगन के बल पर गांव में खेल प्रतिभा को निखार कर आगे लाया और इस गांव के खिलाड़ी आज  राष्ट्रीय स्तर पर  प्रतिनिधित्व करे हैं। ये हमारे क्षेत्र व प्रदेश के लिए गौरव की बात है आज स्विमिंग पूल की आधारशीला रखी है। आने वाले समय में खम्हारिया में एक बड़ा खेल ग्राउंड सर्व सुविधा युक्त बनने वाला है। जिसके निर्माण होने पर खम्हरिया तथा खम्हरिया के आसपास के गांव में रहने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

 

 

कोच ओम कुमार ओझा ने अतिथियों को किस प्रकार ग्राम वासियों एवं खिलाडिय़ों के सहयोग से स्विमिंग पूल निर्माण किया जा रहा है उसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती  साहू , सरपंच  डोमार साहू, उतई मंडल अध्यक्ष एवं उपसरपंच  शीलता ठाकुर रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी , जनपद सदस्य  झमित गायकवाड़ अधिवक्ता  तुलसी साहू  नवीन पवार , पूर्व मंडल अध्यक्ष  फत्ते लाल वर्मा ,ग्राम करगाडीह सरपंच  करण सेन , युवा मोर्चा अध्यक्ष  प्रवीण यदु  फलेंद्र राजपूत  पूनम सपहा  छबीलाल साहू जी सहित पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट