दुर्ग

राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 2 विद्यार्थियों का चयन
30-May-2025 4:07 PM
राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में  2 विद्यार्थियों का चयन

कुम्हारी, 30 मई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी में इस वर्ष  2025 में सफलता ने पुन: दस्तक दी है द्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में  कक्षा आठवीं के चित्रांशी निर्मलकर एवं पूर्वांश वर्मा ने चयनित होकर पुन: शाला का नाम गौरवान्वित किया है।

 इसके साथ ही जजंगिरी में इस परीक्षा में बीते 4 वर्षो में कुल सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 39 हो गई है। यह एक छोटे से गांव के देवालय सेजस जंजगीरी की सफलता की बहुत बड़ी कहानी है यह केवल सफलता का दावा ही नहीं बल्कि प्रेरणा का उज्जवल दीप है। विद्यालय की प्राचार्या मिनी गोपीनाथन ने बताया की एनएमएमएससी की मेंटर शिक्षिका अंजना सिंह के नेतृत्व में हर वर्ष बच्चे सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं, और हर बच्चे के हौसलों की रवानगी पूरे जोश पर है। बच्चों को मिलने वाली यह सफलता उनके जागरूकता की मशाल को जलाए रखती माता-पिता की वार्षिक आय 3,50,000 से कम हो। साथ ही सातवीं में उन्होंने 55 प्रतिशत  से अधिक अंक अर्जित किए हो, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को आगामी चार साल तक (9वी से 12वीं तक) हर वर्ष उन बच्चों के खाते में 12 हजार रुपये आ जाते हैं द्य जिसे वह अपनी पढ़ाई के लिए खर्च कर सकता है।


अन्य पोस्ट