दुर्ग

244 हितग्राहियों को आबादी पट्टे वितरित
29-May-2025 7:22 PM
244 हितग्राहियों को आबादी पट्टे वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 मई।  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ा (रुदा) में आयोजित स्वामित्व अधिकार अभिलेख योजना अन्तर्गत आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर गांव के कुल 244 पात्र हितग्राहियों को उनके भूमि स्वामित्व के प्रमाणस्वरूप पट्टे वितरित किए, जिससे वे अब कानूनी रूप से अपनी संपत्ति पर अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

 विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि 244  ग्रामीणजनों को स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है जिससे अब सालों से निवासरत लोगों को भू स्वामित्व का अधिकार मिला है। अब स्वामित्व कार्ड के जरिए लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ के साथ बैंकों में भी आसानी से लोन मिल पायेगा। यह जमीन का शासकीय दस्तावेज है।

जिन हितग्राहियों को पट्टा दिया गया उनमें तखत देशमुख टीकम देशमुख, रोहित देशमुख बाबू लाल देशमुख, दीपनारायण यादव, नेमसिंह देशमुख, श्रवण ठाकुर, भरत लाल ठाकुर, दशरथ देशमुख, सुन्दर लाल निषाद, लीलाधर निषाद, मथुरा ठाकुर आनंद निषाद, कल्याण निषाद, देवराज निषाद, भुवन ठाकुर, दामेंद्र ठाकुर, संतरु ठाकुर, बेदू ठाकुर, उत्तम ठाकुर, बेदराम ठाकुर, नारायण देशमुख, लछन देशमुख शामिल है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच नंदकुमार साहू, उपसरपंच लीलाधर निषाद, मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, मंडल महामंत्री पुराण देशमुख, शाला विकास समिति अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट