दुर्ग
राजाराम मोहनराय जयंती मनी
29-May-2025 7:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 29 मई। हंंसराज नवयुवक मंडल द्वारा निरंतर सामाजिक सेवा के क्रम में दुर्ग शहर के उरला अटल आवास में नन्हे मुन्ने बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को शैक्षणिक सामाग्रियों के रुप में पेन,डायरी, पट्टी कलम व चाकलेट वितरित कर तथा राजाराम मोहनराय की संक्षिप्त जीवनी व किए गये कार्यों के बारे में बतलाकर समाजसेवी कार्यों व शिक्षा हेतु प्रेरित कर राजाराम मोहनराय का 253वीं जयंती मनाई गई। जिसमें अटल आवास उरला के काफी अधिक संख्या में शामिल नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका व पूर्व एल्डरमैन रत्ना नारमदेव रहीं। हंसराज नवयुवक मंडल के पदाधिकारी जया पांडे,नाजमीन, दीपक मेश्राम, कोमल साहू, विनीत चौरे, भूपेंद्र साहू, चंद्रिका यादव व जयवर्धन व अन्य साथीगण की उल्लेखनीय सहभागिता रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे