दुर्ग

भिलाई/रायपुर, 29 मई । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल, बी एम वाई, चरोदा में ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर ‘आदित्यान्वेषण’ का आयोजन किया गया है। 6 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में नृत्य, नाटक, गायन के साथ ही ड्राइंग/पेंटिग के अतिरिक्त अन्य कई विधाओं का प्रशिक्षण जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है द्य शिविर का उद्घाटन प्रसन्ना आर लोध, कार्यकारी अध्यक्ष, रेलवे इंस्टिट्यूट बी एम वाई एवं एआरएम/भिलाई और डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक, द पू रे मजदूर कांग्रेस, भिलाई ने किया। शिविर में मणिमय मुखर्जी, बरुण चक्रवर्ती, गौतम शील, बबलू विश्वास, श्रीमती बाली, श्रीमती गौतमी चक्रवर्ती, साई चक्रवर्ती, पार्थ चक्रवर्ती, सारथी चक्रवर्ती सहज एवं प्रभावपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण दे रहे हंै । नि:शुल्क शिविर में रेलवे एवं गैर रेलवे कर्मचारी परिवार की महिला पुरुष युवा और बच्चे कुल 75 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै। कार्यक्रम का संयोजन रेलवे कर्मचारी फरीदी निसार अहमद, बी डी प्रसाद, बलबंत शर्मा, बाबुराव, केसरी बाग, अतनु मुखर्जी, रोबर्ट जोसेफ, प्रीति राजवैद्य, प्राचार्या मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कुल, बी एम वाई, डी. लक्ष्मी किया जा रहा है।