दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मई। बरसात के दिनों में नमी के कारण ट्रांसफार्मर में आने वाले तकनीकी खराबी को रोकने जलगृह विभाग के माध्यम से हो रहे सब स्टेशन संधारण का कार्य व 24 एमएलडी प्लांट के मोटर में आई खराबी के चल रहे मरम्मत कार्य का महापौर अलका बाघमार ने जल कार्य विभाग प्रभारी लीना देवांगन व विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार के साथ फिल्टर प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया।
महापौर ने शटडाउन लेकर किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। स्थल पर मौजूद सब इंजीनियर मोहित मरकाम को कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। 24 एमएलडी प्लांट में आए दिन मोटर खराबी के कारण पानी सप्लाई में ही रही दिक्कत की भी जानकारी ली।
इस प्लांट से जुड़े सभी टंकियों को भरने वैकल्पिक व्यवस्था कर प्रभावित क्षेत्र में पानी सप्लाई नार्मल करने हर संभव प्रयास करने कहा।
उल्लेखनीय है कि रायपुर नाका स्थित 24 व 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में दोनों का अलग-अलग विद्युत सब स्टेशन बने है जिसमे 42 एमएलडी प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर कमरानुमा रूम मे स्थापित होने के करण बरसात के दिनों में नमी आ जाने से बिजली ठप्प हो जाती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए वीसीबी स्ट्रक्चर को इनडोर से आउटडोर करने इस प्लांट से जुड़े कार्य के लिए दोपहर से लेकर शाम तक शट डाउन किया गया था, जो बारिश व समय अभाव के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया जो अब शेष कार्य के लिए फिर एक बार शट डाउन किया जाएगा।
इस कार्य के पूर्ण होने के बाद बरसात के मौसम में होने वाले मशीनों में मॉइश्चर से मुक्ति मिल सकेगी। वहीं 24 एमएलडी प्लांट का 110 एचपी के मोटर में बड़ी खराबी आ गई है जिसे सुधारने कंपनी भेजा जा रहा है। इसके स्थान पर वर्तमान में चल रहे अन्य मोटर के साथ टंकियों में पानी भरने प्रेशर बढ़ाने के लिए 45 एचपी वाला अलग से मोटर चालू किया जा रहा है ताकि टंकिया भरने में सहायक हो।