दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मई। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद के निर्वाचन में रोहित वर्मा सहायक लेखापाल एवं पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर दो उम्मीदवार द्वारा नामांकन भरा गया। कुल 474 मतदाताओं में से 434 कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से 322 मत रोहित वर्मा को मिला एवं 111 वोट लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर को प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री वर्मा ने 211 मतों से पूर्व यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर पर एकतरफा जीत दर्ज की। रोहित वर्मा के जीत से कर्मचारियों में उत्साह का महौल दिखा। निर्वाचन कार्य बुद्धदेव सिंह विनोद सेवानिवृत पर्यवेक्षक एवं उनके टीम द्वारा सम्पन्न कराया गया।
विजयी घोषित होते ही बैंक परिसर में ढोल बाजा एवं फटाका से गुंज उठा युवा कर्मचारियों द्वारा रंग गुलाल एवं फूलमाला के साथ झुमते-गाते हुए एक दूसरे को बधाई दिये। बधाई देने वालो में रोहित आलेन्द्र, चिन्ताराम रावटे, राजेन्द्र वारे, धीरेन्द्र देवांगन, तोषण देषमुख, भूपेष तिवारी, दीपक शर्मा, समीर अग्रवाल, रवि वर्मा, रीना साहू, कैलाश गौतम, अजय सोनकर, सूरज बैस, दीपक वर्मा, अरविंद वर्मा, विजय वर्मा, कमल वर्मा, रोहित यादव, शंकर यादव, संजय साहू, नरसिंह चंद्राकर सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी साथी शामिल थे।