दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प 30 को
27-May-2025 5:39 PM
प्लेसमेंट कैम्प 30 को

निजी क्षेत्र के 225 पदों पर होगी भर्ती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मई।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 30 मई को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
 इस प्लेसमेंट केम्प में वृंदा इंजीनियर्स प्रा.लि. के 220 पद एवं सिम्प्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड के 5 पद, कुल 225 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें फिटर 50 के पद, वेल्डर 40 के पद, गैस कटर के 35 पद, ग्राइन्डर के 30 पद, हेल्पर के 50 पद, सैप ऑपरेटर के 3 पद, एन.डी.टी. लेवल-2 के 2 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 4 पद, सेफ्टी ऑफिसर के 2 पद, क्यूए/क्यूसी इंजीनियर के 4 पद एवं स्नातक ट्रेनी इंजीनियर के 5 पद है, उक्त सभी पदों हेतु वेतन 14 हजार रूपए से 30 हजार तक है तथा 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा एवं मैकेनिकल इंजीनियर शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं।


अन्य पोस्ट