दुर्ग

धनोरा महावीर उद्यान में धूमधाम से मनेगी शनि जयंती
26-May-2025 9:05 PM
धनोरा महावीर उद्यान में धूमधाम से मनेगी शनि जयंती

उतई, 26 मई। बाबा दरबार धाम धनोरा दुर्ग के तत्वावधान में 27 मई मंगलवार को हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ महावीर उद्यान में शनि देव महाराज की जयंती मनाई जाएगी। दरबार के  लक्ष्मण बाबा  ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे पूजा पाठ एवं दोपहर 3 बजे से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर  भक्तों से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट