दुर्ग

माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट ने प्रस्तुत किया चैत्र नवरात्रि के आय व्यय का ब्योरा
26-May-2025 7:45 PM
माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट ने प्रस्तुत किया चैत्र नवरात्रि के आय व्यय का ब्योरा

मंदिर के बेहतर संचालन-नवनिर्माण पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 मई। रविवार को माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन मंदिर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में चैत्र नवरात्री के आयोजन संबंधी आय व्यय का लेखा जोखा अध्यक्ष नारायण वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

चैत्र नवरात्री में ज्योत प्रज्ज्वलन पश्चात शेष रकम 6 लाख 92 हजार 584 रुपए ट्रस्ट के खाते में जमा हैं इसके अलावा 161 टीन तेल जो बचा हुआ था उसमें से 18 टीन तेल को बेचकर रुपए 9780 की राशि मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा की गई। इन सब के अलावा भक्तों द्वारा माता को चढ़ाए गए आभूषणों को बैंक लॉकर में सुरक्षित जमा करवा दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्त ट्रष्टियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष आय व्यय का व्योरा रखा एवं मंदिर संचालन हेतु सुझाव भी मांगा गया।

ट्रस्टी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार को थोड़ा और बड़ा किया जाय ताकि भक्तों को असुविधा न हो, स्वप्निल उपाध्याय ने कहा की अब मंदिर के नवनिर्माण की भी आवश्यकता है। इसके अलावा प्रसाद वितरण को किस तरह सुचारू रूप से किया जाय। इस पर भी विचार विमर्श किया गया। ट्रस्टी अशोक दीवान ने लोगों से अपील की कि नगर के इस प्राचीन मंदिर के व्यवस्थापन के लिए लोग भी नि:स्वार्थ अपनी सेवाएं दें।

उन्होंने कहा ही पूर्व में जिनके द्वारा मंदिर का संचालन किया जा रहा था उनके पास मंदिर की राशि 75 लाख 37 हजार 346 रुपए है उसे भी शीघ्र ट्रष्ट के खाते में जमा कर दें ताकि मंदिर का उत्थान, संचालन और बेहतर तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्राचीन मंदिर  हमारे नगर की धरोहर है जिसे सहेजकर रखना हमसब की जिम्मेदारी है ताकि आने वाले भविष्य में यहां और भी बेहतर सुविधाएँ और नवनिर्माण किया जा सके और यह एक तीर्थ स्थान के रूप प्रसिद्ध हो और दूर दूर से श्रद्धालु दर्शनार्थ यहां पहुंचे।

इस बैठक में नारायण वर्मा, महेंद्र अग्रवाल, अशोक धर दीवान, विजय वर्मा, रामेश्वर सोनकर, स्वप्निल उपाध्याय, शत्रुघन प्रसाद शुक्ला, रोहित सिन्हा, मुरारीलाल साव, कोदूराम साहू, मनोज देवांगन, बलराम शुक्ला, मनोज वर्मा, अश्वनी देशलहरे, रामकुमार, नेतराम यादव, रामसिंह पाल, रामाधार शर्मा, चिंताराम धनकर (रामपुर चोरहा) माखनलाल साहू (रामपुर चोरहा), संतराम साहू (कुगदा), देवनारायण पाल एवं विक्रम शाह ठाकुर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट