दुर्ग

चिट्टा उपलब्ध कराने वाले पंजाब से गिरफ्तार
23-May-2025 10:41 PM
चिट्टा उपलब्ध कराने वाले पंजाब से गिरफ्तार

दुर्ग, 23 मई। चिट्टा हेरोइन उपलब्ध कराने वाले मास्टरमाइंड विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की एवं लवप्रीत सिंह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ संकल्प अभियान के तहत नशा कारोबारी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस दुर्ग लाई है।  पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी विशाल सिंह, अतुल कुमार, वीरेंद्र पारधी, हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से 76 ग्राम चिट्टा हेरोइन जिसकी कीमत 5,32,000 रुपए थी, को बरामद किया गया था और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। इस मामले में पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि सविंदर सिंह उर्फ सिंदा निवासी तरन तारन ने विक्रमजीत सिंह एवं लवप्रीत सिंह निवासी अमृतसर से चिट्टा हीरोइन खरीदना बताया था। इस पर विशेष टीम गठित कर पंजाब भेजी गई थी जहां से पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी विक्रमजीत सिंह एवं लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट डिमांड पर लिया गया है। फरार आरोपी सविंदर सिंह की तलाश में टीम लगी हुई है।


अन्य पोस्ट