दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 23 मई। पीएम श्री सेजेस विद्यालय कुम्हारी में सात दिनों से चल रहे समर कैम्प का गुरुवार को समापन हुआ। इन सात दिनों के शिविर में बच्चों ने ब्यूटी पार्लर कोर्स एवं मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीखी जिसमें ब्यूटी पार्लर के लिए कुमारी लक्ष्मी जंघेल एवं मिट्टी कला के लिए वेदराम चक्रधारी ने मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाया साथ ही ड्राइंग पेंटिंग एवं मशरूम कल्टीवेशन गतिविधियों को भी रखा गया मशरूम कल्टीवेशन के लिए अर्पण डे अस्सिटेंट प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी विभाग रुंगटा कॉलेज से प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। ड्राइंग एवं पेंटिंग क्रियाकलाप के लिए नमिता डायरेक्टर ऑफ़ स्मार्ट किड्स एवं फाइन आर्ट एकेडमी पदुम नगर से उपस्थित रही उन्होंने बच्चों को मंडला आर्ट एवं डोकरा आर्ट की जानकारी दी इसमें लगभग शिविर में स्पोकन इंग्लिश एवं टॉय मेकिंग गतिविधियों को भी स्थान दिया गया इसके लिए श्री आयु अरशद आयोग द्वारा स्पोकन इंग्लिश सपोर्ट बच्चों को कराया गया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया टॉय मेकिंग कला को विद्यालय की ही शिक्षिका श्रीमती ऋतू राव एवं श्रीमती रेवाती मारकंडे द्वारा गुडिय़ा, चिडिय़ा एवं भालू आदि को अपने घरेलू वस्तुओं की सहायता से बच्चों को बनाना सिखाया ।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आभूषणों का गया विद्यालय की भूतपूर्व छात्र कुमारी सत्य यादव द्वारा साबुन बनाना सिखाया गया जिसमें लगभग 100 बच्चे शामिल हुए बच्चों ने विभिन्न प्रकार की शादियों में उपयोग होने वाले ज्वेलरी बनाना सीखे एवं हर्बल रूप से साबुन कैसे घर में बनाया जा सकता है यह कंप्यूटर के विभिन्न गतिविधियों के बच्चों को सिखाया गया जिसमें वीडियो एवं पोस्टर मेकिंग बनाना सिखाया गया ।