दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 मई। मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। विवाद के बाद आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी चित्रेश साहू ग्राम पतोरा निवासी है और वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 19 मई की रात को 8.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल में योगेश देवांगन के साथ बस्ती की ओर जा रहा था। जब वह ग्राम पंचायत के पास पहुंचा तो आरोपी विक्की देवदास ने बोला की बस्ती में मोटरसाइकिल क्यों तेज चल रहे हो।
इस पर प्रार्थी ने कहा कि मोहल्ले के अन्य लडक़े भी ऐसे ही गाड़ी चलाते हैं तब उन्हें क्यों मना नहीं करते हो। इसको लेकर विवाद होने का लगा आरोपी विक्की ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बांस डंडे एवं हाथ मुक्के से मारपीट किया था।