दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई। केन्द्रीय सहकारी बैंक, दुर्ग के सभागार में 20 मई को दोपहर 1 बजे भारतीय श्रम सहकारी समिति नई दिल्ली के तत्वावधान में युवाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में किसी भी ट्रेड में ग्रेजुएट एवं इंजीनियरिंग उत्तीर्ण या अंतिम परीक्षा में भाग ले रहे छात्र भाग ले सकते हैं। युवाओं को नई दिल्ली के विशेषज्ञ ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे एवं एमएसएमई से संबंद्ध उद्योगों को जेडईडी का नि:शुल्क प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्हें प्रदेश के उद्योगों में जाकर संपूर्ण जानकारी नई दिल्ली स्थित भारतीय गुणवत्ता परिषद् को जानकारी देना होगा। प्रत्येक उद्योग की जांच पर केन्द्र सरकार की ओर से 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक मानदेय दिए जाने की व्यवस्था है। युवा वर्ग इस तरह सीधे रोजगार से जुडक़र हर माह 15 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। एमएसएमई उद्योगों एवं भारतीय गुणवत्ता परिषद् की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे तथा युवाओं को जुडऩे का आव्हान करेंगे।
यह जानकारी देते हुए भारतीय श्रम सहकारी समिति नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन लाल साहू ने बताया कि इस कार्यशाला में 100 युवाओं ने प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
नई दिल्ली से प्रशिक्षित इंजी पंकज उम्बरे युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। दूसरी बार प्रशिक्षण के बाद नई दिल्ली से ऑनलाइन परीक्षा होगी।
उत्तीर्ण युवाओं को प्रमाण पत्र एवं आईकार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे प्रदेश के 23 हजार उद्योगों से संपर्क कर उन्हें नि:शुल्क क्यूसीआई का सर्टिफिकेट प्रदान कर सके। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवा मो. 9993240894, 9340415341 से संपर्क कर सकते हैं।