दुर्ग

सालाना उर्स पाक में शानदार कव्वाली
19-May-2025 10:11 PM
सालाना उर्स पाक में शानदार कव्वाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
सालाना उर्स पाक कमेटी के बैनर तले हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक के चौथे दिवस हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल छोटे मजीद शोला कव्वाल एंड पार्टी मुंबई का मुकाबला जुनैद सुल्तानी कव्वाल एंड पार्टी बदायूं के बीच में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य व बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा व धीरज बाकलीवाल, अल्ताफ अहमद, संजय कोहले नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा सहित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किया गया।


इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूण वोरा व पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. सलीम राज ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों का पर चलता है हमारी जो परंपरा है वह  गंगा जमुनी तहजीब है, सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा मंच में ऑपरेशन सिंदूर को जिस तरीके से प्रदर्शित किया गया है और उसमें सिंदूरी एकता उत्सव लिखा गया है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने हर वर्ष एक लाख रुपए की राशि छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड द्वारा कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाने की घोषणा की। अतिथियों को काबुली रत्न देकर सम्मानित किया गया। सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने आभार व्यक्त किया। यह जानकारी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रउफ कुरैशी ने दी।
राजस्व सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, भटगांव तहसीलदार सम्मानित


अन्य पोस्ट