दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 मई। आदिवासी धुर्वे गोंड समाज और मुडा परिक्षेत्र क्षेत्र उतई का चुनाव बुढादेव मंदिर में संपन्न हुआ। चुनाव प्रभारी पूर्व मुडादार हरिशंकर ठाकुर, तहसील अध्यक्ष चुरामन कतलम, तहसील महासचिव डी एस धुर्वे एवं महावीर ठाकुर के सानिध्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम बुढादेव मंदिर में पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के पश्चात अपने-अपने गांव के पंचों का चुनाव किया गया। पंचों को चुनाव करने के बाद पंचों के द्वारा मुडादार का चयन किया गया। समस्त पंचों की उपस्थिति में एवं चुनाव प्रभारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मुडादार पांच गांव के बहादुर सिंह नेताम को चुना गया।
इस प्रकार पांच गांव के पंच तोरण ठाकुर राजेंद्र ध्रुव पंच दौलत राम ठाकुर पंच विशंभर ठाकुर पंच भारत भूषण सूर्यवंशी पंच शिवकुमार ठाकुर पंच गणेश राम नेम पंच कुलेश्वर ठाकुर पंच दुर्गेश ठाकुर पंच शिव ठाकुर पंच जय प्रकाश पंच महासचिव संतोष कुमार नेताम सचिव गुलाब मरकाम चपरासी चंद्र कुमार नेताम इस प्रकार पांच गांव के मुडाक्षेत्र के पंचो एवं मुडादार का चयन किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे जिसने विषय लाल ठाकुर शालिग्राम ठाकुर घनश्याम सिंह मंडावी चुरामन भूपेंद्र कुमार नेत्री प्रभु लाल नेम अजय कोर्राम प्यारेलाल नेताम चंद्रजीत ठाकुर सुखनंदन लाल ठाकुर चंद्र कुमार ठाकुर सरोज ठाकुर दामिनी नेताम मायावती मंडावी रेवती ठाकुर संतोषी कुंजाम विमल कुमार ठाकुर सौरभ ठाकुर छबिलाल ठाकुर द्रोण कुमार ठाकुर राधेश्याम कोर्राम समरू ठाकुर अनिल मंडावी दीनदयाल नेताम प्रमोद नेताम भूपेंद्र नेताम रूपेश ठाकुर कुबेर ठाकुर परदेशी नेताम दिनेश कोर्राम वीर सिंह नेताम नंदेश्वर ठाकुर मिला ठाकुर शकुंतला मंडावी हिमाचल ठाकुर शंकर लाल सुदर्शन ठाकुर ठाकुर दिनेश ठाकुर रामदयाल ठाकुर पंकज कुंजाम जितेश कुंजाम देवेंद्र मरकाम और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे जिनके सानिध्य में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और यह कार्यकाल 5 वर्ष के लिए रखा गया।