दुर्ग

जनपद समिति में व्यवसायिक परिसर की नीलामी पर चर्चा
16-May-2025 9:21 PM
जनपद समिति में व्यवसायिक परिसर की नीलामी पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मई।
 दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र निर्मित व्यवसायिक परिसर की सदस्यों ने जानकारी मांगी है। जनपद सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। बैठक में वार्षिक आय-व्यय का भी अनुमोदन किया गया।
 बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। इन व्यवसायिक परिसरों की कहां कहां नीलामी नहीं हुई हैं। वहीं जहां नीलामी हो चुकी है उन ग्राम पंचायतों द्वारा नीलामी की राशि का 40 प्रतिशत राशि जमा की गई है या नहीं इसकी संबंधित ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिवों से जानकारी मंगाकर सदन में रखी जाय।

 

बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कुल आय 1 करोड़ 45 लाख 57 हजार 962 रुपए है। वहीं व्यय 52 लाख 35 हजार 840 रुपए अनुमानित है। मौजूद सभी सदस्यों ने इसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। इसी  प्रकार 15 वें वित्त आयोग की कार्य योजना पर भी चर्चा हुई इसमें बताया गया कि प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत जल, 30 प्रतिशत स्वास्थ्य एवं 40 प्रतिशत अधोसंरचना में खर्च के आधार पर कार्य योजना तैयार किया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायत योजना विकास निधि पर भी चर्चा हुई।
इसमें बताया गया कि योजना के तहत अध्यक्ष को 5, उपाध्यक्ष 3 एवं सदस्यों को 2-2 लाख रूपए के हिसाब से हर साल वितरण किया जाएगा। इस दौरान एक राष्टू एक चुनाव पर चर्चा करते हुए इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, सीईओ रूपेश पाण्डेय, सदस्य लोमश चंद्राकर, जितेन्द्र टण्डन, गोपाल यादव, संतोष निषाद , रजनी साहू आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट