दुर्ग

प्रगति मैदान का होगा विस्तार-यादव
16-May-2025 9:02 PM
प्रगति मैदान का होगा विस्तार-यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मई।
शहर विधायक गजेन्द्र यादव  वार्ड 51 बोरसी पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड के प्रगति मैदान में बैठक की। नागरिकों ने उन्हें मैदान को संरक्षित करने और मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जिसके तत्काल निराकरण कराने योग्य कार्य के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी को साझा किये।
  बोरसी पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव का वार्ड 51 की जनता ने उस क्षेत्र में विकास कराने के लिए आग्रह किये। प्रगति मैदान में वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड में विकास कार्य को लेकर चर्चा की। नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव को बताया कि प्रगति मैदान को व्यवस्थित करने उनकी लंबित मांग है, सुबह शाम टहलने के लिए एकमात्र मैदान है।

मैदान के चारो ओर फैसिंग कराने, सुबह शाम टहलने पाथवे निर्माण, हरियाली बढ़ाने सजावटी पौधे और रात्रि में रौशनी के लिए सभी विद्युत पोल में लाइट लगाने की मांग की जिस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने मैदान को सुंदर व्यवस्थित बनाने इस्टीमेट बनाकर कार्य कराने आश्वासन दिए।

 

श्री यादव से वार्डवासियों ने प्रगति मैदान में मंच के पीछे जगह पर बैडमिंटन ग्राउंड बनाने की मांग की। नागरिकों ने बताया कि मैदान में शाम होने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिसे देखते पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को बुलाकर रात्रि में मैदान के पास गश्त बढ़ाने कहा गया, साथ ही क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने कहा। इस दौरान पार्षद साजन जोसफ, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, सिमन दुबे, अनुभूति भाखरे सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट