दुर्ग

बेमेतरा में छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप आज से
15-May-2025 4:09 PM
बेमेतरा में छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप आज से

दुर्ग, 15 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से 15 से 19 मई तक बेमेतरा के एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है ।

उक्त अंडर 7, 9,एवं अंडर 11 शतरंज  चैंपियनशिप का शुभारम्भ दोपहर 1 बजे जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा किया जाएगा।  उक्त चैंपियनशिप में अंडर 7,9, एवं अंडर 11 के दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा । यह सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।  उक्त चैंपियनशिप में उच्च स्तरीय सुविधाये खिलाडिय़ों को प्रदान की जा रही है। दिनांक 15 एवं 16 मई को अंडर 7, 9, 11 आयु वर्ग में आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के कुल 150 खिलाड़ी  हिस्सा ले रहे है, जिसमें रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव,बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, मुंगेली, जांजगीरचांपा, कांकेर, महासमुंद, बलौदा बाजार जिले के शतरंज खिलाड़ी शामिल है। खिलाडिय़ों के बीच अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार स्विस लीग पद्धति से सात चक्रों में मैच खेला जाएगा। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक फिड़े आर्बिटर रॉकी देवांगन है। उक्त जानकारी प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने दी है।

 


अन्य पोस्ट