दुर्ग

बुद्ध जयंती पर जुटे अनुयायी, निकाला कैंडल मार्च
14-May-2025 6:17 PM
बुद्ध जयंती पर जुटे अनुयायी, निकाला कैंडल मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 मई।
बुद्ध विहार शंकरनगर में तथागत भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक आयोजित कार्यक्रमों में उपासक-उपासिका बड़ी संख्या में जुटे।
बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बागड़े के नेतृत्व में आयोजित जयंती समारोह में सर्वप्रथम पंचशील ध्वजारोहण कर डॉ.बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सामूहिक रुप से बुद्ध वंदना की गई। इस अवसर पर आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कादम्बरी नगर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में   विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दिए गए। शिविर का समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर लाभ उठाया। शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च बुद्ध विहार से प्रारंभ होकर भाटिया नर्सिंग होम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, आईएमए चौक, ओम परिसर, गुप्ता नर्सिंग होम, आर्यनगर पानी टंकी होते हुए वापस बुद्ध विहार पहुंची, जहां कैंडल मार्च का समापन हुआ। कैंडल मार्च में एक खुले रथ पर तथागत भगवान बुद्ध की तैल्यचित्र विराजमान किए गए। वहीं घोड़े-बग्गी व अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहे।

 

जयंती समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। तत्पश्चात भंते प्रियदर्शी ने प्रवचन देकर उपासक-उपासिकाओं का मार्गदर्शन किया। रात्रि में सुरधारा के नेत्रहीन बच्चों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया गया। तथागत भगवान बुद्ध की जयंती समारोह में बुद्ध विहार समिति अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बागड़े (ज्ञानू), सचिव अशोक मड़ामें, उपाध्यक्ष केएन वासनिक, उपसचिव किशोर चौरे, कोषाध्यक्ष संजय मेश्राम, अंकेक्षक राजकुमार फुले, संगठन सचिव विजय मेश्राम, कार्यकारिणी सदस्य रामजी रंगारी, नारद गोंडाने, किशोर गोस्वामी, दिलीप सुखदेव, सप्रेम चौरे, हितेन्द्र चौहान, अतुल सूर्यवंशी, संजू श्यामकुंवर,प्रकाश बंसोड़, सीएच ढोक, किशोर चौरे, डी.के. माने,बौद्ध महिला मंडल अध्यक्ष संगीता मेश्राम, सचिव भारती मड़ामे,रेखा लोनारे, रीता मेश्राम, नंदा गोस्वामी, किरण गोस्वामी, रेश्मा गोडाने, आकांक्षा मेश्राम, अल्का चौहान के अलावा बड़ी संख्या में उपासक-उपासिका शामिल हुए।


अन्य पोस्ट