दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 मई। किराड़ समाज के राष्ट्रीय नेता एवं केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आगमन पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किराड़ समाज प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर की अगुवाई में सौजन्य भेंटकर शाल व श्रीफल से सम्मानित कर उनका छत्तीसगढ़ प्रदेश आगमन पर अभिनंदन किया है।
इस अवसर पर श्री चौहान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में किराड़ समाज की सामाजिक गतिविधियों के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर सहित सामाजिक पदाधिकरियों से विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया। साथ ही कृषि मंत्री भारत शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के माह जून में संभावित वार्षिक आयोजन में शामिल होंने की सहमति भी प्रदान किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर ने बताया कि किराड़ रत्न शिवराज सिंह चौहान ने समाज को आश्वस्त किया है कि जब भी उनका छत्तीसगढ़ प्रदेश में आना होगा उनके द्वारा समाज के लोगों से मिलने का समय आरक्षित रखा जाएगा ताकि समाज के लोगों से मुलाकात होती रहे। श्री ठाकुर ने बताया कि आगामी माह जून में समाज के संभावित वार्षिक आयोजन में सम्मिलित होने की सहमति भी दिया है इस संबंध में जल्द कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।
किराड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर, निवर्तमान अध्यक्ष हरी राम नरवरे, प्रदेश उपाध्यक्ष मनहरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश सचिव मुरली सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष युवा वर्ग जीतेन्द्र बद्रोटे, मीडिया प्रभारी सुनील सूर्यवंशी, प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश चौहान,प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश सूर्यवंशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्र राजपूत, समाज के महिला संगठन से छाया बद्रोटे, अभिलाषा ठाकुर, उर्मिला सूर्यवंशी , माया ठाकुर, सारिका बद्रोटे, संगीता चौहान, ज्योति राजपूत ,चि. अभिनव तथा चि. अनंत सहित अनेकों सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।