दुर्ग

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में व्यापारियों के हित में लगातार जोन अनुसार बैठक एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों का उद्देश्य व्यापारियों की वर्तमान समस्याओं का समाधान, आने वाले 30 वर्षों की व्यापारिक योजना का निर्माण, व्यापार को दोगुना करने की रणनीति, तीन पीढिय़ों तक व्यापार को स्थायित्व देना, एवं युवा पीढ़ी में व्यापार के प्रति रुचि बनाए रखना है।
श्री भसीन ने बैठक में स्पष्ट किया कि समय के साथ चलना, डिजिटल परिवर्तन को अपनाना, और योजनाबद्ध तरीके से व्यापार का विस्तार करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन नीति से देश भर के व्यापारियों और उद्योग जगत को स्थायित्व एवं विकास के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
अग्निवीर योजना में व्यापारियों का समर्थन
भसीन ने घोषणा की कि व्यापारी वर्ग अग्निवीर योजना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह एवं रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया जाएगा कि छत्तीसगढ़ प्रांत विशेषकर बस्तर अंचल के युवाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं राष्ट्रसेवा का अवसर मिले।
महिला उद्यमिता को मिलेगा प्रोत्साहन
चेंबर के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अजय भसीन ने बताया कि रिसाली, वैशाली नगर, कैंप एवं सेक्टर क्षेत्रों में महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाए जाएंगे। यह प्रशिक्षण उन्हें स्वरोजगार, डिजिटल मार्केटिंग, एवं स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में सक्षम बनाएगा।
बैठक में व्यापारी संगठनों और उद्योगपतियों की सक्रिय भागीदारी आज आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, स्थानीय व्यापारियों एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया एवं चेंबर की पहल का समर्थन किया।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की यह पहल न केवल वर्तमान व्यापारिक आवश्यकताओं को संबोधित करती है, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए एक दूरदर्शी रणनीति प्रस्तुत करती है। श्री अजय भसीन के नेतृत्व में यह अभियान प्रदेश के व्यापार, उद्योग, युवा एवं महिलाओं के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।
इस अभियान में विशेष सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहें गार्गी शंकर मिश्रा, दिनकर बसोटिया , अनिल अग्रवाल, मनोहर कृष्णनी, सुनील मिश्रा, शिवराज शर्मा, पवन अग्रवाल, राकेश मल्होत्रा, उत्तम जैन, दर्शन खटवानी, विनय सिंग , विकास जयसवाल, रितेश अग्रवाल, अखराज ओस्तवाल, भूषण अधलखा, नरेश छाबड़ा, निरंकार सिंह, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, राजकुमार जायसवाल यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।