दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मई। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग ने शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु शहर के गायन से जुड़े गायक कलाकारों के लिए सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक कला भवन का निर्माण कराने की मांग शहर विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर अल्का बाघमार से की है। तत्संबंध में छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शहर में गीत संगीत से जुड़े गायक कलाकारों के लिए सार्वजनिक रूप से अभ्यास एवं आयोजन हेतु कोई जगह उपलब्ध नहीं है। जिससे आयोजन हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विधायक एवं महापौर से इस दिशा में पहल कर यहां के गीत संगीत से जुड़े कलाकारों के लिए सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक कला भवन निर्माण की मांग की है ।
छत्तीसगढ़ मंच ने शिवनाथ तट व ठगड़ा बांध में ओपन मंच निर्माण कराने की भी मांग विधायक एवं महापौर से की है। उक्त संबंध में विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर अल्का बाघमार को जल्द ही ज्ञापन दिया जाएगा। मांग करने वालों में छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रमन सिंह उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान सहसचिव ललित वर्मा,, त्रिलोक सोनी सदस्य युनुस चौहान,संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, जवाहर सिंह,बाबू भाई,गुरमीत सिंग भाटिया,मदन डोंगरे,मोहन सिन्हा ने की है ।