दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने हेतु रायपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज भव्य ‘जय हिंद तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी चौक से जय स्तंभ चौक तक निकाली गई इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान राजधानी में ‘भारतीय सेना जि़ंदाबाद’ और ‘जय हिंद’ के नारों से गगन गूंज उठा।
इस आयोजन में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने भी सहभागिता की और वीर जवानों को सलामी दी। पूर्व महापौर आरएन वर्मा भी वोरा के साथ में मौजूद रहे।
इस अवसर पर वोरा ने कहा हमारी सेना ने पहलगाम में हुई 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के लिए पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर वो जवाब दिया है, जिसे इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा। अगली ही रात, पाकिस्तान ने 15 शहरों को निशाना बनाने की साजि़श रची — तब हम अपने घरों में निश्चिंत नींद सो रहे थे। क्योंकि हमारी सरहद पर जवान जि़म्मेदारी ओढ़े खड़े थे।
हर एक हिंदुस्तानी, हमारी सेना के प्रति सदैव ऋणी रहेगा। आज समय है कि हम सब आंख मूंदकर अपने जवानों पर विश्वास करें। वे न केवल सीमा पर, बल्कि देश के हर नागरिक के दिल में बसे हुए हैं। उनका पराक्रम, त्याग और साहस हमें गर्व से भर देता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तिरंगा यात्राएं केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सेना के सम्मान का प्रतीक हैं। तिरंगा यात्रा की शुरुआत कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई। कोतवाली चौक, मालवीय रोड से होती हुई यात्रा जब जय स्तंभ चौक पहुंची, तब देशभक्ति के रंग में रंगे हजारों लोग तिरंगे के नीचे एकजुट दिखे