दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मई। अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रसमड़ा बाई पास पर शुक्रवार की सुबह 5 बजे तेज रफ्तार ट्रक नियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबने से ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अंजोरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आज सुबह लगभग 5 बजे कोलकाता से नासिक जा रहा ट्रक क्रमांक डब्लू बी 23 एफ 9495 अनियंत्रित होकर रसमड़ा बाई पास के पास पलट गया। ट्रक पलटने से चालक ट्रक में ही दब गया। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना समस्तीपुर बिहार की दबने से मौत हो गई।
साथ बैठे कंडक्टर मोहम्मद मासूम अंसारी के हाथ में चोट आई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। ड्राइवर के शव को दुर्ग मर्चुरी मे रखवा दिया गया है। मृतक के परिजन और ट्रक मालिक को सूचित किया गया है। मृतक के परिजन पहुंच चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।