दुर्ग

टक्कर से तीन बालक घायल
09-May-2025 5:06 PM
टक्कर से तीन बालक घायल

दुर्ग, 9 मई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन चौक पर बुधवार की रात 10.30 बजे स्कॉर्पियो वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। बाइक के पास खड़े नाबालिग इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। मोहन नगर पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

 

जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि कल रात को 9.30 बजे के आसपास ग्रीन चौक पर प्रार्थी शंकर निर्मलकर का बेटा राघव निर्मलकर रोड के किनारे बाईक को खड़ी कर अपने दोस्त नीरज पटेल एवं दीपेश निर्मलकर के साथ बातचीत करता खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सी जी 08 ए आर 8822 के चालक ने बाइक सी जी 07 एल 5953 को जमकर टक्कर मार दी। बाइक से लगकर खड़े तीनों ही नाबालिग को इस घटना में चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद मोहन नगर पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन चालक चूड़ामणि साहू को गिरफ्तार कर लिया गया एवं वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट