दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 6 मई। शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के सभागार में श्रमवीर सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ऋतंभरा सा.स. एवं महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण वर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम उन्होंने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई दी एवं दिवंगत पत्रकारों की स्मृति को नमन किया।
तत्पश्चात उन्होंने श्रमवीर सम्मान- 2025 दो दंपतियों जागेश्वर साहू विमला साहू एवं जेठू पटेल एवं धर्मिन पटेल को प्रदान किया। मजदूर दंपतियों को प्रेस क्लब की ओर से सम्मान राशि, शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। अपनी बात रखते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि श्रमवीरों का सम्मान अर्थात श्रम का सम्मान है तमाम आर्थिक और विषम परिस्थितियों के बावजूद इन लोगों ने कड़ी मेहनत कर परिवार का पालन पोषण किया और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दी वाकई ये युवा पीढिय़ों के लिए एक प्रेरणा है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। पेशेवर पत्रकार होते हुए भी हमें अपनी नैतिकता को अक्षुण्ण बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 मई श्रमिक दिवस के दिन समाज के कुछ ऐसे श्रम साधकों का सम्मान किया जाता है जो अपनी मेहनत से अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस वर्ष जिन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है उनमें जेठू पटेल विगत 40 वर्षों से खदान में पत्थर तोडऩे का काम करते हैं और जागेश्वर पटेल प्रत्येक दिन प्रात: 4 बजे से रात 10 बजे तक लोगों के घरों में काम करते हैं उम्र के इस पड़ाव में भी इनकी मेहनत काबिले तारीफ है इन्होंने अपने बच्चों को अच्छी तालीम भी दी है वहीं आज भी वे अपने काम के प्रति उतने ही ईमानदार हैं।