दुर्ग

आयुक्त संग अफसरों ने सुबह वार्डों का भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा
06-May-2025 3:56 PM
आयुक्त संग अफसरों ने सुबह वार्डों का भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 मई। कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ नगर निगम सीमा क्षेत्र वार्ड 41 केलाबाड़ी क्षेत्र सहित वार्ड 42 कसारिडीह,बेर पारा,सिविल लाइन,कसारिडीह चौक का पैदल भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। नालियों में अंदर तल तक सफाई करने की बात कही।

उन्होंने अधिकारी को शहर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। शहर के नालियों को भी साफ करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कचरा कलेक्शन रिक्शा को रुकवाकर गीला-सूखा एकत्रित की जांच की। उन्होंने कहा कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना जरूरी है क्योंकि इससे पर्यावरण की सुरक्षा होती है। लोगों के घरों में जाकर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी प्रतिदिन समय मे आता है। लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह घरों में गीला सूखा कचरा लेने निगम की गाड़ी आती है।

अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि डोर-टू-डोर संपर्क कर स्वच्छता अपनाने के लिए हर घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान व संस्थानों को प्रेरित किया जा रहा है। छोटी गुमटियों से लेकर बड़े होटल, मोहल्ले के घरों और कॉलोनियों को भी कचरे के पृथक्करण के लिए निरंतर समझाईश दी जा रही हैं। आयुक्त ने गली मोहल्ले पर गीला कचरा और सुखा कचरा रखने के लिए कचरा डिब्बा भी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुकानदारों को भी अपने आस पास के कचरों को इक_ा करके अपने कचरा डिब्बा में डालने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों से यूजर चार्ज की जानकारी ली। आयुक्त ने अधिकारी से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों के द्वारा नियमित घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, शुभम गोइर,शैएब अहमद, गौतम साहू,पीआईयू कुणाल, राहुल सहित अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट